spot_img
8.3 C
New York
Tuesday, October 28, 2025

Buy now

spot_img

आंतरराष्ट्रीय संगीतकार डॉ.दलाल बंधूका चायना में सहज योग प्रचार प्रसार कार्यक्रम

अमरावती : अंतरराष्ट्रीय संगीतकार डॉ. संदीप दलाल और श्री मिलिंद दलाल का ध्यान व शास्त्रीय संगीत कार्यशाला तथा सहज योग प्रचार-प्रसार कार्यक्रम चीन में संपन्न हुआ्|
अमरावती: स्थानीय दस्तूर नगर, अमरावती स्थित कलावैभव संगीत अकादमी के संचालक डॉ. संदीप दलाल ने चीन के सात प्रमुख शहरों ग्वांगझोउ, शेनझेन, शांघाई, हांगकांग, वूशी, और हांगझाऊ आदि में परम पूज्य माता जी श्री निर्मला देवी द्वारा प्रणीत सहजयोग ध्यान साधना के माध्यम से ध्यान व शास्त्रीय संगीत कार्यशाला तथा श्री महालक्ष्मी पूजा का आयोजन किया|
यह कार्यक्रम दिनांक ०३/१०/२०२५ से १९/१०/२०२५ तक संपन्न हुआ्| इन कार्यक्रमों में डॉ. संदीप दलाल के साथ उनके बड़े भाई श्री मिलिंद दलाल (पुणे) और चिरंजीव तारक दलाल को भी आमंत्रित किया गया था|
चीन में आयोजित इस ध्यान कार्यशाला के दौरान डॉ. संदीप दलाल ने सहजयोग ध्यान साधना के माध्यम से यह बताया कि मानव जीवन में निर्विचार आनंद (निर्वाण) कैसे प्राप्त किया जा सकता है| इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सहजयोगियों के लिए ध्यान व शास्त्रीय संगीत कार्यशाला का संचालन किया, जिससे अनेक साधकों को गहन अनुभव प्राप्त हुआ्|
इस कार्यशाला में इंडोनेशिया, चीन, हांगकांग, जापान, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, ताइवान, थाईलैंड और वियतनाम जैसे देशों से सहजयोगी साधकों ने भाग लिया| लगभग २००० नए साधकों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से आत्मसाक्षात्कार प्राप्त किया| साधकों ने शास्त्रीय संगीत में गाए जाने वाले विभिन्न रागों का मानव के सूक्ष्म शरीर पर होने वाले प्रभाव को ध्यान के माध्यम से गहराई से अनुभव किया|


इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि केवल १६ वर्ष के चिरंजीव तारक संदीप दलाल ने भी तबला वादन व संगत प्रस्तुत की, जिससे युवा वर्ग को विशेष प्रेरणा मिली| सहजयोग ध्यान साधना के माध्यम से भारतीय शास्त्रीय संगीत का प्रचार-प्रसार आज लगभग १२० देशों में हो चुका है| कलावैभव संगीत अकादमी के माध्यम से भी संगीत साधकों को नियमित मार्गदर्शन दिया जा रहा है|
डॉ. संदीप दलाल और दलाल बंधुओं ने इस अवसर पर परम पूज्य माता जी श्री निर्मला देवी की कृपा तथा अपने आई-वडील श्री अरविंद दलाल, गुरुवर्य पंडित वामनराव धावंजेवार, उस्ताद लड्डूमिया खां साहेब, श्री देवेंद्र यादव और श्री मुकुंद सराफ इन सभी गुरुवर्य का विशेष आभार व्यक्त किया|

ताज्या बातम्या